गोंडा: जिले में तैनात बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडे को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्कर्ष पांडे पर एक आर्मी जवान के पिता से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि पांडे जी की यह हरकत पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़ा कर रही थी।
घटना की जांच उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से पुलिस पर जनता का भरोसा और मजबूत होगा।









