वाराणसी। साल के अंतिम सप्ताह में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की भारी भीड़ काशी में उमड़ पड़ी है। रोजाना दो से ढाई लाख श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लगातार भीड़ बनी हुई है।
भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बुधवार से स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं होगी।
एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और अभी से ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराया जा सके।
मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें।









