वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “हाइड्रोजन बम” वाले बयान का असर पूरे देश के साथ-साथ काशी पर भी देखने को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि काशी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, वहां पिछले लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” हुई थी।
अजय राय ने कहा कि मतगणना के दौरान सातवें राउंड तक कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन अचानक चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी। इसके बाद मतगणना स्थल से पत्रकारों को बाहर निकाल दिया गया और लाइट काट दी गई। शाम होते-होते प्रधानमंत्री मोदी को डेढ़ लाख वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को संदिग्ध बताते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार इसका विरोध करती रही है और आज भी कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है और यही यात्रा अब पूरे देश में जनजागृति का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा पूरे देश में गूंज रहा है।
अजय राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल के दिनों में कांग्रेस कार्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर तोड़फोड़ की और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इसके बावजूद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही फर्जी एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि उनके पंद्रह “बब्बर शेर” कार्यकर्ता जेल में बंद हैं और वे खुद उनसे मिलने एटा जेल जाएंगे।
उन्होंने कहा, “मेरे कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा हैं। वे नफरती और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ डटे हुए हैं। मुझे उन पर गर्व है।”
अजय राय ने एसआरएम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को भी गंभीरता से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे के गृह सचिव और यूनिवर्सिटी मालिक के बीच संबंधों के कारण छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां चलवाई गईं, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। अजय राय ने कहा कि वे कल हॉस्पिटल जाकर घायलों से मिलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। “दिया बुझने से पहले जिस तरह फड़कता है, वही हाल भाजपा और उसके नेताओं का हो चुका है।”
इस मौके पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।