Search
Close this search box.

आसमानी जंग’ में बनारस काइट क्लब का जलवा, फायर काइट क्लब को 4-0 से हराकर बना चैंपियन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। मां गंगा के तट पर गंगा की रेती में आयोजित दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता ‘आसमानी जंग’ का समापन मंगलवार को बनारस काइट क्लब की शानदार जीत के साथ हुआ। खिताबी मुकाबले में बनारस काइट क्लब ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फायर काइट क्लब को एकतरफा 4-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर काशी के ‘पतंग सम्राट’ का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में बनारस काइट क्लब ने एयर लाइन्स काइट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फायर काइट क्लब ने कड़े मुकाबले में स्काई लाइन काइट क्लब को पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में हालांकि बनारस काइट क्लब की जोड़ी के सामने फायर काइट क्लब टिक नहीं सका।

समापन समारोह में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रथम पुरस्कार बनारस काइट क्लब (बंटी व शुभम), द्वितीय पुरस्कार फायर काइट क्लब (समीर) और तृतीय पुरस्कार एयर लाइन्स काइट क्लब को प्रदान किया। महापौर ने घोषणा की कि पुरस्कार राशि 14 जनवरी को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये होगा।

विजेताओं के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर आयोजन स्थल पर ही पार्षदों और समाजसेवियों ने भी नकद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महापौर ने घोषणा की कि अगले वर्ष से यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होगा और पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये, द्वितीय 2.51 लाख रुपये और तृतीय 1.51 लाख रुपये किया जाएगा, जिससे काशी की पारंपरिक पतंगबाजी को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल और तकनीक की दुनिया में अपनी जड़ों को न भूलें और पतंगबाजी जैसे पारंपरिक खेलों से जुड़ें। कार्यक्रम में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में पतंग प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें