बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार देर शाम गांव का रहने वाला अशोक कुमार (35 वर्ष) पुत्र कोदा प्रसाद, शराब के नशे में इस कदर चूर था कि उसने एक जहरीले सांप को मारकर खाने की कोशिश कर डाली।
परिजनों के मुताबिक अशोक ने नशे की हालत में सांप को मुंह में डाल लिया था। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक सांप का आधा हिस्सा उसके मुंह में जा चुका था। घबराए परिजनों ने जबर्दस्ती उसका मुंह खोलकर सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सांप का कुछ हिस्सा उसके शरीर में चला गया था।
घटना के तुरंत बाद परिजन अशोक को रात करीब 8:30 बजे सीएचसी बबेरू लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत स्थिर है, लेकिन सांप के जहर का असर शरीर में पहुंचने की आशंका को देखते हुए उसे निगरानी में रखा गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।