वाराणसी। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वार्षिक चुनाव 2026 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस क्रम में प्रत्याशी एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय ने अधिवक्ताओं की मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए अपना एजेंडा सार्वजनिक किया।
एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए बैठने हेतु उचित चेंबर व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही कचहरी परिसर में लाइब्रेरी, बिजली-पानी, नियमित साफ-सफाई तथा वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे अधिवक्ता आधुनिक सुविधाओं के साथ अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर सकें।
उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए मुफ्त मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं और फ्री मेडिकल इंश्योरेंस की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए ₹10,000 मासिक पेंशन लागू करने तथा उम्रदराज अधिवक्ताओं के लिए भारत सरकार की ओर से पेंशन एवं स्वास्थ्य सेवाओं जैसी विशेष सुविधाएं सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।
एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट पारित किए जाने की मांग की, ताकि अधिवक्ता निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
उन्होंने कहा कि वे अधिवक्ताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे, उनके अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करेंगे और अधिवक्ता समाज के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे एडवोकेटों के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









