बाराबंकी: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष की बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या और फिर खुदकुशी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के देवकाली बाईपास स्थित गौरी शंकर पैलेस नामक होमस्टे में देवरिया निवासी युवक ने कथित तौर पर युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने देर शाम दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव बरामद किए।
मृत युवक की पहचान देवरिया के आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर, भुजौली निवासी आयुष कुमार गुप्ता (22) के रूप में हुई है। वह रविवार सुबह लगभग 10:10 बजे एक युवती के साथ होटल पहुंचा था और कमरा नंबर 103 में ठहरा था। दोपहर 12:30 बजे के बाद से उनका कमरा बंद रहा। शाम 5 बजे चाय लेकर पहुंचे वेटर की आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद होटल मालिक ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली अयोध्या पुलिस ने सीओ आशुतोष तिवारी और शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह की मध्यस्थता से युवक के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों को विश्वास में लेने के बाद वीडियोग्राफी की निगरानी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य बेहद दिल दहला देने वाला था – युवक और युवती दोनों के माथे पर गनशॉट के निशान थे। युवक के शव के पास एक पिस्टल और दो कारतूस पड़े मिले। कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था।
घटनास्थल पर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
घटना से दोनों जिलों बाराबंकी और देवरिया में शोक की लहर है। प्रशासनिक स्तर पर भी संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।