Search
Close this search box.

बरेका महाप्रबंधक ने कर्मशाला, चिकित्सालय और कर्मचारी कैंटीन का किया औचक निरीक्षण, दिव्यांग कर्मचारियों की सेवा भावना की सराहना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने 13 अक्टूबर 2025 को कर्मशाला के विभिन्न शॉप्स, बरेका केंद्रीय चिकित्सालय और कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की सुरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लोको उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति और गुणवत्ता सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे सफाई कार्यों की भी सराहना की।

इसके उपरांत महाप्रबंधक ने कर्मचारी कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भुगतान कर कर्मचारियों को चाय पिलाई और कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।

महाप्रबंधक ने बरेका केंद्रीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, बच्चा वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। चिकित्सालय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वच्छता, सुव्यवस्था और डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने हाल ही में स्थापित पूर्णतः स्वचालित बीपी ट्रैकर मशीन का स्वयं उपयोग कर निरीक्षण किया और आधुनिक तकनीक के प्रयोग की सराहना की।

महाप्रबंधक ने कहा कि “दिव्यांगजन कर्मचारी शक्ति स्वरूप हैं। उनकी लगन और प्रतिबद्धता मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। हम उन्हें हर संभव अवसर और सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर साकेत, डॉ. मधुलिका, डॉ. संतोष कुमार मौर्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल की पूरे बरेका में विशेष सराहना की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें