Search
Close this search box.

वाराणसी के गंजारी स्टेडियम में लगेगा 30 किलोवाट का सोलर पैनल, BCCI सचिव और उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: जिले के गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का भी उपयोग करेगा। स्टेडियम में 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे यह सौर ऊर्जा से संचालित होगा। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्टेडियम में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। जय शाह के अनुसार, स्टेडियम का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए गंजारी स्टेडियम में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। सामान्य दिनों में स्टेडियम का संचालन सौर ऊर्जा से होगा, जिससे ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के अनुकूल वातावरण बनाया जा सकेगा।

बीसीसीआई के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जो इसे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक बनाएगा। इसके बाद यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे। वाराणसी के इस बहुप्रतीक्षित स्टेडियम से न केवल स्थानीय खेल प्रेमियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट का आनंद मिलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें