Begusarai: बिहार के बेगूसराय में रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से बरौनी जंक्शन पर हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई। बताया गया है कि कपलिंग खोलने के दौरान इंजन और बोगी के बीच दबकर रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरौनी जंक्शन पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या 5 पर घटी है।
डीआरएम कर रहे मामले की छानबीन
इस घटना को लेकर रेलवे यूनियन और परिजनों में रेलवे के प्रति काफी आक्रोश है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम भी बरौनी जंक्शन घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल घटना के दो घंटे बाद शव को निकाल कर प्लेटफार्म पर रखा गया है।
मृतक रेल कर्मी समस्तीपुर का है
मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी शंटिगमैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आज 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। सभी पैसेंजर के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने की प्रक्रिया करने के लिए शंटिगमैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच पहुंचकर कपलिंग खोल रहे थे। इसी दौरान इंजन के बैक किए जाने पर वो दब ग। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ड्राइवर मौके से हुआ फरार
रेल कर्मी दबने के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जब हल्ला किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के बदले इंजन पर से उतरकर भाग गया। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।
संगठन ने प्रबंधन पर लगाया गया गंभीर आरोप
परिजन और यूनियन के लोगों का आरोप है कि रेल इंजन और बोगी को अलग करने के लिए चार कर्मियों की जरूरत होती है,लेकिन यहां ड्राइवर और एक रेल कर्मी के सहारे यह कार्य कराया जा रहा था जिस वजह से यह बड़ी घटना घटी है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि किस वजह से हादसा हुआ रेलवे से कहां गलती हुई है। पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और आगे से इस तरह का हादसा ना हो इसको लेकर गंभीरता बरती जाएगी। इसके साथ ही कर्मी की मौत के बाद जो रेलवे प्रावधान है, उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।