Search
Close this search box.

बेल्थरा रोड हत्याकांड: डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। बेल्थरा रोड में हुए आयुष यादव हत्याकांड के छठवें दिन शुक्रवार रात सुनील कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके साथ ओमवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मृतक के पिता बच्चा यादव से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और उनकी बात गंभीरता से सुनी। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और जांच पूरी निष्पक्षता व गंभीरता के साथ की जा रही है।

डीआईजी की इस मुलाकात से पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिली है। साथ ही, क्षेत्रीय लोगों में भी यह संदेश गया है कि प्रशासन आयुष यादव हत्याकांड को लेकर गंभीर है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर की शाम 25 वर्षीय राहुल उर्फ आयुष यादव को उसके घर से कुछ दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल आयुष को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतक के मौसेरे भाई की तहरीर पर उभांव थाने में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक आक्रोश फैल गया था। मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। पार्टी ने बेल्थरा रोड में अवैध कारोबार और एक कथित युवा गैंग के सक्रिय होने का भी आरोप लगाया था।

बलिया ब्यूरो – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें