Search
Close this search box.

बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर केस: मुख्य आरोपी ने पेड़ से लटककर किया सुसाइड, डायरी में हत्या की बात कबूली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बेंगलुरु: महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी मुक्तिरंजन रॉय ने ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में बुधवार दोपहर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका शव एक पेड़ पर लटकता मिला। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी मिली। उसके पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें उसने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली है। महालक्ष्मी और रंजन साल 2023‎ एक-दूसरे जानते थे और रिलेशनशिप में थे। दोनों एक ही मॉल में काम करते थे।

पुलिस के मुताबिक 20 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में बसप्पा गार्डन के पास बने तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश मिली थी। उसके शव के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर के आदेश पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिनको ओडिशा भेजा गया था। वहीं बेंगलुरु पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

Leave a Comment

और पढ़ें