गाजीपुर: नवरात्रि और दशहरा के पावन पर्व पर ग्रीनहेल्थ सर्विस की आपातकालीन सेवाएं 102 और 108 के कर्मियों के बीच मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला अस्पताल गाज़ीपुर में आयोजित हुआ, जिसमें प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे और जिला प्रभारी प्रमोद कुमार ने सभी ईएमटी (EMT) और पायलटों को मिठाइयां बांटकर नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मौजूद सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कर्मियों में रमेश चंद्र यादव, राम आशीष यादव, हरे राम यादव, दयाशंकर यादव, रामविजय यादव, बाबूलाल चौहान, चंद्रमणि कुमार, सरिता भारती, ब्यूटी सिंह, पूजा कुमारी, नीतू सिंह, दीपचंद कुमार समेत सभी पायलट और ईएमटी शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि, “त्योहार हमें एकता, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। हमारी टीम हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहेगी।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।