Bhadohi breaking: इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कोतवाली बसवानपुर की है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हत्या के पीछे कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार कार रोककर अज्ञात बाइक सवारों ने प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री आशीष बघेल नेशनल इंटर कालेज के मालिक है। इस कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह थे। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।