Bhadohi: जनपद के चौरी थाना क्षेत्र स्थित अनेगपुर में वरूणा नदी के किनारे युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का पेड़ से लटकता मिला। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे।
चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर में उस वक्त हलचल मच गई जब डीह बाबा के पास वरुणा नदी के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर भीड़ जमा हो गई पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह से भीगा हुआ था और पूरे शरीर पर कीचड़ से लगा हुआ था। पास में ही उसका एक पैर का चप्पल भी मिला। आशंका जताई जा रही है हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया दिया गया है।
जानकारी के अनुसार चौरी के अनेगपुर के डीह बाबा के पास खेत के बीच पेड़ से युवक की लाश लटकती मिली। इस सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।