भदोही: पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद भदोही में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 151 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹24,16,000 है।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों ने CEIR पोर्टल, जनसुनवाई और डायल 112 के माध्यम से शिकायतें प्राप्त कर IMEI नंबर व लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।
जनपद भदोही के अलग-अलग थानों से बरामद मोबाइलों की संख्या इस प्रकार है:
- ज्ञानपुर – 20
- गोपीगंज – 23
- कोईरौना – 4
- भदोही – 43
- चौरी – 10
- औराई – 20
- ऊँज – 6
- सुरियावां – 25
01 जनवरी 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक कुल 730 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,16,80,000 है। इस सफलता को पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामियों को सौंपते समय उनका धन्यवाद स्वीकार किया और कहा कि CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल की शिकायत करने की प्रक्रिया सरल है।
गुम मोबाइल की शिकायत CEIR पोर्टल पर कैसे करें:
- वेबसाइट पर जाएँ: ceir.gov.in
- ‘Block Stolen/Lost Mobile’ विकल्प चुनें
- मोबाइल नंबर, IMEI, बिल, आधार कार्ड और FIR अपलोड करें
- सबमिट करने पर मिले रिक्वेस्ट आईडी से स्टेटस ट्रैक करें









