भांवरकोल: एन. बी. पब्लिक स्कूल परसा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में स्व. सुदामा राय की स्मृति में शनिवार को गणित -विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के परिणाम आने के बाद टॉपरों को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य सफल छात्रो को विशेष पुरस्कार एवं सान्त्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
बता दें की एन. बी. पब्लिक स्कूल परसा के द्वारा तहसील स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें कक्षा -3 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र सम्मलित हुए। परीक्षा संयोजक श्यामलाकान्त राय ने बताया कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों के पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। देश दुनिया की सामान्य जानकारी भी प्राप्त होती है, जो भविष्य की सफलता में काम आती है।
प्रतियोगिता के संचालन में प्रधानाचार्य दयाशंकर राय, शिक्षक श्रीनाथ राय, हरेंद्र यादव, जनमेजय शर्मा, अभिषेक यादव, अंशु राय, सुशील कुमार, लल्लन यादव, आयुषी राय, सुधा शुक्ला, रामानन्द ने अहम भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।