Varanasi: भदैनी निवासी कारोबारी राजेंद्र गुप्ता, पत्नी और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या की घटना के बाद पुलिस निगरानी में राजेंद्र के छोटे भजीते जुगनू ने अहम राज खोले हैं। उसके अनुसार उसका बड़ा भाई विक्की मां-बाप की हत्या में गवाह बनना चाहता था। मां-बाप का केस खत्म होने के बाद वह अपनी दादी से अक्सर झगड़ा करता था।
उसका कहना था कि वह गवाही देता कि किसने और कैसे उसके मां-बाप की हत्या करवाई गई। उस दौरान विक्की को पेट और हाथ में गोली लगी थी। उसने खुलासा किया कि उसके बड़े पापा राजेंद्र कभी उन तीन भाई-बहनों को एक साथ नहीं रहने देते थे। तीनों बस दादी के सहारे पले-बढ़े।
राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र, सुबेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाचों के शव पांच नवंबर को उनके भदैनी और मीरापुर स्थित घर में मिले थे। वारदात के बाद से ही राजेंद्र का बड़ा भजीता विक्की लापता है, जबकि छोटा भतीजा जुगनू पुलिस की निगरानी में है।
फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और क्राइम सीन के आधार पर पुलिस को अनुमान है कि विक्की ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। राजेंद्र की पत्नी और बच्चों के शव भदैनी स्थित घर और राजेंद्र का शव बिस्तर में मिला था।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।