वाराणसी: वरिष्ठ दर्शन शास्त्री प्रोफेसर मुकुल राज मेहता ने बीएचयू (BHU) के सबसे बड़े संकाय फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के नवनियुक्त डीन का पद छोड़ दिया है। नियुक्ति का पत्र जारी होने के आधे घंटे बाद ही उन्होंने प्रभारी कुलपति को अपना इस्तीफा भेज दिया। पद छोड़ने के लिए उन्होंने बीएचयू एक्ट का हवाला दिया। प्रभारी कुलपति ने उनके स्थान पर बीएचयू की परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुषमा घिल्डियाल को तत्काल प्रभाव से नया डीन नियुक्ति किया।
प्रोफेसर मेहता से पहले प्रोफेसर मायाशंकर पांडेय डीन थे। प्रोफेसर मेहता ने देश-विदेश में 68 पीएचडी कराई है। प्रोफेसर मेहता से इस्तीफे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अपने अनुभवों और मान-सम्मान को देखते हुए उन्होंने इस पद को ग्रहण करना सिद्धांतों के साथ समझौता करना होगा।
बीएचयू एक्ट 1951 के दूसरे अध्याय की धारा 9 (5) में दिया गया है कि यदि आप चाहें तो डीन का पद छोड़ सकते हैं। लिहाजा इसी शक्ति के साथ इस्तीफा कुलपति कार्यालय को भेज दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।