बलिया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पकड़ी पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार व थानाध्यक्ष पकड़ी लालमणि सरोज के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्रकरण में वादिनी द्वारा थाना पकड़ी पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को मनु कुमार उर्फ मन्नु पुत्र अमिता राम निवासी पिपरापट्टी बहोरापुर गैरिया, थाना पकड़ी, जनपद बलिया द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.01.2026 को उपनिरीक्षक मुकेश यादव मय हमराह क्षेत्र में देखभाल एवं लंबित विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 47/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनु कुमार उर्फ मन्नु (उम्र करीब 22 वर्ष) को रतसी मेहमापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 65(1) बीएनएस तथा 5J(2), 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश यादव, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव एवं कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
संजय सिंह – रिपोर्टर बलिया








