बिहार। बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले से एक बड़ी और चिंता जनक खबर सामने आई है। नाबालिग लड़कियों के शोषण को रोकने के लिए सारण पुलिस ने सोमवार देर रात मेले के आर्केस्ट्रा मंडपों की घेराबंदी कर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 नाबालिग लड़कियों को प्रताड़ना और जबरन डांस करवाए जाने की स्थिति से मुक्त कराया। ये सभी लड़कियां भयभीत अवस्था में मिलीं, जिन्हें तुरंत सुरक्षित जगह ले जाया गया।
मुक्त कराई गई नाबालिग लड़कियों की सूची:
- उत्तर प्रदेश: 2
- मध्यप्रदेश: 1
- छत्तीसगढ़: 1
- नेपाल: 1
सारण पुलिस के अनुसार, मेले में कुछ आर्केस्ट्रा मंडपों में नाबालिग लड़कियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने संबंधित संचालकों और दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है।
अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और मेले में किसी भी प्रकार के शोषण या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






