हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को बिल्हौर-कटरा हाईवे पर हुए हादसे में सीएनजी आटो पर सवार 10 लोगों की मौत ने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए। बुधवार की सुबह बिलग्राम कोतवाली के रोशनपुर के पास हुए हादसे में तेज़ रफ्तार डीसीएम की सीएनजी आटो में हुई ज़ोरदार टक्कर से शव इधर-उधर बिखर गए। वहीं इस हादसे इसका पता होते ही पुलिस का बचाव दस्ता वहां पहुंचा और हाई-वे पर बिखरे हुए शवो को वहां से हटाया, कुछ घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया है।
बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर बुधवार की सुबह सीएनजी आटो में डीसीएम की टक्कर से कोहराम मच गया। आटो के परखच्चे उड़ गए। आटो सवार कहां के थे, इसका पता लगाया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि उनके पास पांच की मौत होने की खबर आई है, वे रोशनपुर पहुंच चुके है। हादसे की गहराई से जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।