Search
Close this search box.

गाजीपुर में एसआईआर का बड़ा असर: लाखों मतदाता होंगे प्रभावित, 26 दिसंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया – एडीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद में चल रही एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया का व्यापक असर लाखों मतदाताओं पर पड़ने वाला है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार ने बताया कि जिले की सात विधानसभा सीटों में पिछली मतदाता सूची के अनुसार कुल 29,51,478 मतदाता पंजीकृत थे।

एडीएम ने जानकारी दी कि जिले में लगभग सभी मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है। इनमें से मात्र 6.57 प्रतिशत, यानी 1,93,809 मतदाता अभी अनमैप्ड हैं। इन मतदाताओं का विवरण जुटाने के लिए सप्लाई विभाग, ब्लॉक स्तर और अन्य विभागों से जुड़े कर्मचारी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसआईआर के दौरान कुल 14.24 प्रतिशत एएसडीटी (ASDT) प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें मृतक, स्थानांतरित अथवा दो स्थानों पर पंजीकृत मतदाता शामिल हो सकते हैं। ऐसे मामलों में नियमों के तहत नाम हटाए जाने की संभावना रहती है। इन मतदाताओं के सत्यापन के लिए प्रत्येक तहसील में तीन-तीन टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर जांच कर रही हैं।

एडीएम दिनेश कुमार के अनुसार, बाहर से आकर बसे विवाहित या माइग्रेटेड मतदाताओं का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से किया जा रहा है। वहीं, लव मैरिज के बाद आए मतदाताओं का सत्यापन उनके द्वारा प्रस्तुत वैध दस्तावेजों के आधार पर होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि एसआईआर 2025 के तहत कोई भी पात्र और वैध मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए सभी को पर्याप्त अवसर दिए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के कर्मचारियों के सहयोग से यह प्रक्रिया चला रहे हैं, जिसे 26 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

एडीएम ने यह भी कहा कि तय समय सीमा के बाद भी नियमानुसार छूटे हुए मतदाताओं को अवसर दिया जाएगा, ताकि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे और लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर सके।

ब्यूरो चीफ | संजय यादव
गाजीपुर

Leave a Comment

और पढ़ें