गाजीपुर: बिरनो क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। विद्युत विभाग 1 दिसंबर से वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना लागू कर रहा है, जिसके तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को भारी छूट मिलेगी। इसी क्रम में बिरनो के रामलीला मैदान में बिजली विभाग ने एक जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में चंद्र मोहन कुमार और विमल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन ने बताया कि:
- मार्च से 30 नवंबर तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को
- ब्याज पर 100% छूट
- मूलधन पर 25% राहत दी जाएगी
- इस योजना का लाभ घरेलू 2 किलोवाट और व्यावसायिक 1 किलोवाट तक के कनेक्शन धारकों को मिलेगा।
टेक्निकल डायरेक्टर जितेंद्र और अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद मार्च तक कोई भुगतान नहीं किया है, वे भी इस योजना के तहत पात्र होंगे।
विभाग ने सभी विद्युत केंद्र पर तैनात संविदाकर्मियों और टीजी-2 कर्मचारियों को कम से कम पाँच उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया है। इस कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी।
विभिन्न गांवों में लगेंगे कैंप
योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दिसंबर महीने में पलहीपुर, बरही, जयरामपुर, भडसर, सियारामपुर, बोगना सहित कई जगहों पर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।
पंजीकरण के नियम
ओटीएस का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के समय 2000 रुपये की रसीद कटवाना अनिवार्य होगा। बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी बकायेदारों को 50% तक राजस्व निर्धारण में छूट दी जाएगी, जो उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा राहत अवसर है। शिविर में क्षेत्र के बड़ी संख्या में उपभोक्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – उमेश यादव









