वाराणसी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी सरकार ने बिजली बिल बकाएदारों के लिए राहत भरी बिजली बिल राहत स्कीम लागू करने का फैसला लिया है। यह स्कीम 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और तीन चरणों में संचालित की जाएगी।
सरकार ने उपभोक्ताओं को भुगतान के लिए दो विकल्प दिए हैं एकमुश्त भुगतान और मासिक किस्तों में भुगतान। एकमुश्त भुगतान चुनने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक छूट मिलेगी।
स्कीम की प्रमुख बातें:
- 100% ब्याज माफी
- 25% मूल धन पर छूट
- बकाया उपभोक्ता मासिक किस्तों में भी भुगतान कर सकेंगे
- बिजली चोरी से जुड़े मामलों में, राजस्व निर्धारण (असेसमेंट) के सिर्फ 50% भुगतान पर मुकदमा निस्तारित कर दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस योजना से लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और लंबे समय से अटके राजस्व की वसूली भी तेज होगी।






