नई दिल्ली: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत में अपने अस्थायी प्रवास को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस समय भारत में रह रही हैं और फिलहाल भारत छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से शेख हसीना भारत में रह रही हैं। उस राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश की सत्ता से उनकी पार्टी अवामी लीग (Awami League) को हटा दिया गया था।
शेख हसीना ने आगामी बांग्लादेश चुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर अवामी लीग को चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई, तो लाखों मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
उनके इस बयान ने बांग्लादेश की राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है, वहीं भारत में उनके लंबे प्रवास को लेकर भी कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
 
								 
															







