Search
Close this search box.

बलिया: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सहतवार पुलिस को बड़ी सफलता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सहतवार पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र एवं थानाध्यक्ष सहतवार अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना सहतवार पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें वादी द्वारा अपने चचेरे भाई पर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से हमला किए जाने का आरोप लगाया गया था। इस घटना में अभियुक्त अंकित कुंवर उर्फ गोलू कुंवर पुत्र स्वर्गीय उमेश कुंवर, निवासी ताहिरपुर हाता, थाना सहतवार, जनपद बलिया के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।

इसी क्रम में आज थाना सहतवार पुलिस टीम के उपनिरीक्षक नितेश कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 273/2025 धारा 109, 352, 351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकित कुंवर उर्फ गोलू कुंवर (उम्र 23 वर्ष) को समय करीब 11:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

संजय सिंह- रिपोर्टर, बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें