वाराणसी। वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर दोनों आरोपियों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। बरामद मोटरसाइकिलें अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।
कैंट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।








