गाजीपुर: जनपद गाजीपुर पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को मात्र 72 घंटे के भीतर ₹2,16,640 की ठगी गई राशि वापस दिलाई है।
मामला चकसिकंदरा, अलावलपुर निवासी रामदरश सिंह यादव पुत्र मुसाफिर यादव का है, जिनके साथ यूपीआई (UPI) के माध्यम से धोखाधड़ी की गई थी। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम की सतर्कता और तकनीकी प्रयासों के चलते मात्र 72 घंटे के भीतर पूरी धोखाधड़ी की गई राशि ₹2,16,640 को पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिया गया। यह कार्रवाई गाजीपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
गाजीपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव