Search
Close this search box.

जौनपुर जीआरपी की बड़ी कामयाबी: 75 चोरी हुए मोबाइल बरामद, यात्रियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जौनपुर: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जौनपुर जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से चोरी एवं गुमशुदा हुए 75 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस सौंपा है। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ श्री प्रकाश डी एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान का हिस्सा थी। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसर में अपराध, अवैध तस्करी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना था।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर सुनील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में जीआरपी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार (प्रभारी क्यूआरटी टीम), उपनिरीक्षक राधा मोहन द्विवेदी (प्रभारी सर्विलांस सेल), हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रवेश कुमार और कांस्टेबल मनीष कश्यप शामिल रहे।

बरामद मोबाइल फोन विभिन्न तिथियों में दर्ज गुमशुदगी और एफआईआर के आधार पर ट्रेस किए गए। इनमें से लगभग 50 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। धनतेरस और दीपावली से पहले मोबाइल वापस मिलने पर यात्रियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ ने बताया कि शेष मोबाइल भी शीघ्र ही उनके मालिकों तक पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जीआरपी रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास कायम रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Leave a Comment

और पढ़ें