बिहार: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज समर्थक और टाल क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरे माने जाने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस हत्याकांड को लेकर परिजनों ने अनंत सिंह समेत चार अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दुलारचंद यादव के पोते ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम पढ़े-लिखे लोग हैं, AK-47 नहीं रखते। हमारे दादा की हत्या अनंत सिंह ने कराई है।”
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अनंत सिंह समेत चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मोकामा में इस घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और जनसुराज समर्थकों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
 
								 
															







