Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी हैं। हालांकि अभी तक चुनाव की वह सरगर्मी नहीं दिख रही है, जो आमतौर पर तारीखों के ऐलान के बाद देखने को मिलती है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में बैठकों का दौर लगातार जारी है, लेकिन सीटों के बंटवारे का फार्मूला अब तक पूरी तरह तय नहीं हो पाया है।
फिर भी, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है- महागठबंधन ने वीआईपी पार्टी के निषाद समाज से आने वाले चार उम्मीदवारों को टिकट देकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। इससे यह साफ हो गया है कि आगामी चुनाव में निषाद समाज की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है।
महागठबंधन के निषाद उम्मीदवारों की सूची:
- भभुआ – बाल गोविंद बिंद ( प्रदेश अध्यक्ष, वीआईपी पार्टी )
- शेखपुरा – पप्पू चौहान
- तारापुर – सकलदेव बिंद
- बरारी – संजू सिंह निषाद (स्वर्गीय उमेश सिंह निषाद की पत्नी)
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वह बिहार में निषाद और मछुआरा समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।
बिहार की राजनीति में निषाद समाज की आबादी कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाती है। ऐसे में इन चार प्रत्याशियों की उम्मीदवारी से न केवल समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिला है, बल्कि यह संकेत भी मिला है कि 2025 के चुनाव में निषाद समाज इतिहास रचने की तैयारी में है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।