BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिवहर नगर स्थित प्रसाद उत्सव मैरेज हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौ रक्षा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हम उसके साथ हैं जो गौ रक्षा की बात करेगा, चाहे वह कोई भी दल या संगठन क्यों न हो। अगर AIMIM भी गौ रक्षा की बात करेगी, तो हम AIMIM के साथ हैं।”
शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि गौ माता किसी जाति, पंथ या पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे भारत की पहचान हैं। उन्होंने चुनावी राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगते हैं, वे अपने घोषणा पत्र में गौ रक्षा का मुद्दा क्यों नहीं शामिल करते।
उन्होंने आगे कहा कि जो नेता या पार्टी गौ माता का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें देश को स्पष्ट बताना चाहिए कि वे वास्तव में गौ सेवा के लिए क्या कार्य कर रहे हैं। शंकराचार्य के इस बयान को चुनावी प्रचार और राजनीतिक दलों के बीच चर्चा का विषय बनने की संभावना है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।