मुजफ्फरपुर: बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार को मुजफ्फरपुर कांटी में आयोजित जनसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया कि वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को हर जगह से उन्हें वोट देना चाहिए और अपने चेहरे को देखकर समर्थन देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद गठबंधन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि गठबंधन के अन्य दल कितनी- कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेता फिलहाल सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।