बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘जनशक्ति जनता दल’ के नाम से पार्टी के गठन की जानकारी दी। उन्होंने पार्टी के माध्यम से राज्य में सामाजिक और राजनीतिक सुधार के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
वहीं नई पार्टी जनशक्ति जनता दल को चुनाव चिन्ह के तौर पर ब्लैकबोर्ड मिला है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास और नई व्यवस्था के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित है और इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।