वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी राम सकल प्रजापति (44 वर्ष) अपनी पत्नी भवानी देबी (40 वर्ष) के साथ अपने पड़ोसी डब्लू उर्फ करिया प्रजापति (28वर्ष) की बाइक से शादी समारोह में वाराणसी के शिवपुर स्थित अपने बहन के यहां गए हुए थे। मंगलवार की देर रात शादी समारोह से घर वापस आ रहे थे। कि रखौना स्थित नेशनल हाईवे पर फुटओवर ब्रिज के समीप तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें दंपति समेत बाइक सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला का उपचार चल रहा है। बाइक डब्लू चला रहा था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।