वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत शाहावाबाद जीटी रोड पर रविवार रात लगभग 10:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में 37 वर्षीय राकेश गुप्ता की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के निवासी राकेश गुप्ता अपनी भतीजी और चाचा के साथ मंडुआडीह क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। शाहावाबाद पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से राकेश सड़क के दाहिनी ओर जा गिरे, जहां पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहन सराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को तत्काल पंडितपुर स्थित सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
मृतक राकेश गुप्ता अपने दो भाइयों में बड़े थे और उनकी तीन बेटियां हैं। घटना के बाद पत्नी प्रीति गुप्ता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना में शामिल वाहन चालकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।