वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी कमिश्नरेट के गोमती जोन अंतर्गत थाना राजातालाब क्षेत्र में इन दिनों हौसला बुलन्द चोरो का बोलबाला नजर आ रहा है एक के बाद एक चोरी के घटना को चोर अंजाम देने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। राजातालाब पुलिस को चोरी के घटना को रोकना किसी चुनौती से कम नही है। बीते दिनों राजातालाब क्षेत्र में दर्जनों दो पहिया वाहन, साईकिल सहित ट्राली चोरी के घटना को चोरो ने अंजाम दिया था।
जिसके बाद कुछ बाइक के साथ चोर को राजातालाब पुलिस ने गिरफ्तार कर एसीपी के समक्ष पेश करते हुए पत्रकार वार्ता के बाद जेल भेज दिया था, लेकिन उसके बाद भी चोरियां रुकने का नाम नही ले रही है।
बता दें कि 19 नवम्बर दिन मंगलवार सुबह 8:30 बजे सब्जी मंडी राजातालाब से रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन बड़ापुर गाँव निवासी रामआसरे पटेल की सुपर स्प्लेंडर संख्या यूपी 65 सीएच 8751 जहाँ चोरी हुई थी। वहीं मंगलवार की रात असवारी स्थित वैवाहिक समारोह में एसएच वाटिका पहुँचे। राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी उमेश चौहान की एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यूपी 65 बीडब्लू 7563 को लेकर चोर फरार हो गया।
चोरी की घटना लान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है और चोर कैसे आया कैसे गाड़ी लेकर गया यह सब देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने राजातालाब पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है। वहीं इस बाबत एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चोरी की घटनाओं के बाबत जाँच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरो को पकड़ मोटर साईकिल बरामद कर ली जायेगी।
अगर चोरी की घटना नही रुकती है और खुलासा नही हो पाता है तो हमारे साथ साथ इंस्पेक्टर राजातालाब सहित चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब व अन्य सम्बंधित जिम्मेदार के खिलाफ उच्चाधिकारी गण कार्यवाही कर सकते है।









