वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर हाइवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार तीन युवकों का संतुलन एक खड़े ट्रेलर से टकराने के कारण बिगड़ गया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल युवक को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।










