नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी के बर्लिन में दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने वहां भारत में चुनावी तंत्र में गड़बड़ी की बात कही थी, जिसे लेकर बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया।
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस देश में अशांति और अराजकता फैलाने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की प्रगति से नफरत करती है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है।
बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को भारतीय लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया पर चोट मानते हुए इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया।








