सोनभद्र: दुद्धी नगर स्थित टाउन क्लब खेल मैदान में मंगलवार दोपहर को पुस्तकालय, स्टडी सेंटर, बहुद्देश्यीय खेल हाल और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। यह विकास कार्य 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से छात्रों को अध्ययन और युवाओं को खेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों का विकास होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला साबित होगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि, रामेश्वर राय, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सभासद राकेश आजाद, पंकज अग्रहरि, प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह, सुमित सोनी, मनीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।