भदोही: बीजेपी की ओर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी नेत्री सरिता गुप्ता के सिपाही के साथ भागने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। नेत्री ने अपने ही पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भागी नहीं है, बल्कि अपने ससुराल से प्रताड़ित हुई है। महिला ने बताया कि उसने न्यायालय में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और तलाक की अर्जी दाखिल की है।
बता दें की कुछ दिन पहले महिला के पति ने गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी एक सिपाही के साथ करोड़ों के जेवर, नगदी और 6 साल के बच्चे के साथ भाग गई है। लेकिन अब महिला ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया है।
वहीं सरिता गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी 1998 में गगन कुमार गुप्ता से हुई थी, लेकिन पति द्वारा उन्हें बराबर प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पति उनकी संपत्ति हड़पना चाहता है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।









