सोनभद्र: पिपरी नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत पार्क परिसर में झाड़ू-पोछा लगाकर सफाई की गई और डॉ. भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को जल से धोकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चंद प्रकाश जैन, राकेश पांडे, मंडल अध्यक्ष छवि शाह, अनुराग पाठक, आशीष मिश्रा, उदयनाथ मौर्य, संध्या पांडे, रिंकू सिंह, कन्हैयालाल और अंबेडकर पार्क अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए आमजन से अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।