पटना: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी और गाली देने के मामले को लेकर पटना में कांग्रेस कार्यालय के सामने और कार्यालय के अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर उत्पात मचाया।
सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने बीजेपी झंडे के डंडे लेकर कार्यालय के अंदर-आसपास तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी भी की। इस दौरान कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोग चोटिल हो गए। पुलिस मौके पर मौजूद थी और स्थिति को काबू में करने का प्रयास कर रही थी।






