Search
Close this search box.

रोजा संस्था द्वारा किया गया ब्लाक समंवय बैठक का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर : जनपद के ब्लाक मोहम्मदाबाद के सभागार में रोजा संस्था द्वारा ब्लाक समंवय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला समंवयक संजय कुमार द्वारा खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राय को बुके देकर किया. इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी वन स्टाफ सेन्टर प्रभारी चाइल्ड लाइन को भी जिला समन्वयक टीम ने स्वागत व अभिवादन किया।

रोजा संस्था के जिला समन्वयक संजय कुमार ने MRC कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने फिल्ड से आ रही चुनौतीयों से अवगत कराते हुए संस्था के उपलब्धि के बारे में जानकारी दी. इस दौरान मनोज कुमार ने मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की हेल्पलाइन के माध्यम से मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी, मजदूरी बकाया, फोर्स लेबर समाजिक सुरक्षा योजना में संस्था द्वारा सहयोग किया जाता है।

वन स्टाप सेन्टर प्रभारी प्रियंका घरेलू महिला हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न दहेज उत्पीड़न, सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 112 ,181 ,1090 ,1098 , के बारे में जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित सभी ग्राम प्रधान व अधिकारियों से संस्था को सहयोग हेतु आदेशित किया।

वहीं इस मौके पर उपस्थित AHTU प्रभारी विनोद यादव, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी प्रियंका जी, चाइल्डलाइन से संतोष सिंह व गौरव वर्मा रोजा संस्थान से जिला समन्वयक संजय कुमार, RCF गोपाल जी सहाय, JSF बृजेश कुमार यादव, FO, अवधेश जी व मनोज कुमार JS निर्मला और ऊषा यादव मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें