मिर्जापुर: थाना अहरौरा अंतर्गत भगवती देई घाटी स्थित खदान में शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक हादसा हो गया। खदान में पत्थर में ड्रिल करने के लिए गए ड्रिलर बाबूलाल (पिता: गोविन्द सिंह, निवासी रानी ताली, हाथीनाला, जनपद सोनभद्र) के ऊपर बोल्डर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद श्रमिकों ने तुरंत उन्हें नज़दीकी निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुँचाया। समाचार लिखे जाने तक उनका उपचार जारी था और चिकित्सकों ने स्थिति को सामान्य बताया।
रिपोर्टर: अनुप कुमार









