वाराणसी: बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को एक बार फिर बाउंसरों की दबंगई सामने आई। आरोप है कि इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से बाउंसरों ने मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद के दौरान बाउंसरों ने न केवल मरीजों के साथ हाथापाई की, बल्कि तीमारदारों को भी धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की। मारपीट के बाद एक मरीज का परिजन फूट-फूटकर रो पड़ा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। आए दिन ट्रॉमा सेंटर में बाउंसरों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई न होने पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।