Search
Close this search box.

ब्राजील के राष्ट्रपति की दो टूक: “मैं ट्रंप को फोन नहीं करूँगा”- शी जिनपिंग और मोदी से करेंगे बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली/ब्रासीलिया: ब्रिक्स देशों के बीच वैश्विक राजनीति को लेकर बढ़ती हलचल के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “मैं ट्रंप को फोन नहीं करूँगा। मुझे उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकताएँ अब बदल चुकी हैं और वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे, न कि ट्रंप से।

यह बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिक्स (BRICS) देशों के बीच आपसी सहयोग को लेकर नया समीकरण बनता दिखाई दे रहा है, और अमेरिका तथा विशेष रूप से ट्रंप के प्रति रुख में बदलाव देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, ब्रिक्स देश अब ट्रंप के प्रति पहले जैसा व्यवहार नहीं अपना रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान न केवल ब्राजील की विदेश नीति में बदलाव को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ब्रिक्स संगठन अब अमेरिका के प्रभाव से स्वतंत्र होकर नई दिशा में आगे बढ़ना चाहता है।

Leave a Comment

और पढ़ें