देवर-भाभी का अवैध संबंध बना पति की मौत का कारण, हत्या के बाद बागेश्वर धाम में सेवादार बनकर छिपी, ऐसे खुला राज

Kanpur: बिधनू में सात महीने पहले देवर के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला छतरपुर के बागेश्वर धाम से पकड़ी गई। उसके साथ आरोपी देवर भी था। आश्रम में दोनों भेष बदल सेवादार बनकर रह रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी के देवर से अवैध संबंध हो गए थे। पति को जानकारी हो गई तो दोनों ने उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया था।

मूलरूप से लखीमपुर खीरी के कुड़री रूप सेनारूप गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश अवस्थी अपने दो छोटे भाइयों मनोज और मयानंद के साथ बिधनू के खेरसा गांव स्थित ननिहाल में रहते थे। मयानंद दो साल पहले अपने गांव लौट गया था और वहां खेती-बाड़ी कर रहा था। दिनेश ने हत्या से एक साल पूर्व ही लखीमपुर निवासी पूनम उर्फ गुड़िया नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पूनम और मनोज के बीच प्रेम संबंध हो गए। दिनेश को दोनों के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो इसे लेकर घर पर विवाद शुरू हो गया।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के मुताबिक 24 अप्रैल की रात को दिनेश ने पत्नी पूनम और मनोज को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों ने दिनेश को पकड़ लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। उसे मौत के घाट उतारने के बाद हाथ-पैर बांध कर शव को घर से कुछ दूर स्थित तालाब में फेंक दिया। 26 अप्रैल को शव तालाब में उतराया तो मनोज डंडे से उसे नीचे करने लगा। इस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ भाग निकला।

See also  सोनभद्र : दुद्धी-विंढमगंज राजमार्ग पर गैर कानूनी तरीके से पास हो रहे वाहन, वन विभाग ने किया इंकार
मोबाइल लोकेशन से खुला पोल

सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी तलाश में लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी पर कोई सुराग नहीं मिल सका। इस बीच मनोज और पूनम का मोबाइल ऑन हुआ और सर्विलांस टीम ने उनकी लोकेशन चेक की, लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली। पुलिस के मुताबिक कत्ल करने के बाद दोनों बागेश्वर धाम में सेवादार बनकर छिपे हुए थे। बिधनू पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *