गाजीपुर पीजी कॉलेज में बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ

Ujala Sanchar

Gazipur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार से बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक एवं सांय दो बजे से पांच बजे तक संचालित होगी।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु और नकल-मुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। छात्रों के बीच पहले दिन का माहौल उत्साहजनक रहा।महाविद्यालय केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि नकल की कोई संभावना न रहे।

प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। परीक्षा 04 अप्रैल तक चलेगी और इसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मंगलवार को सुबह की पाली में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164
पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 161 उपस्थित एवं 03 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।

वहीं एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पूर्ण उपस्तिथि रही। सायं पाली की पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 116 पंजीकृत परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Comment